फिल्मी दुनिया के दो दिग्गज अभिनेता नहीं रहे

देश जहां कोरोना संक्रमण से उबरने का प्रयास कर रहा है वहीं लॉक डाउन के मध्य फिल्मी दुनिया के दो दिग्गज अभिनेताओं के निधन की खबर ने देशवासियों को स्तब्ध कर दिया। बुधवार को अभिनेता इरफान खान का शव मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में उनकी पत्नी सूतापा एवं बेटे अयान व बाबुल की उपस्थिति में दफनाया गया। बॉलीवुड के साथ पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था कि इसी बीच ऋषि कपूर भी दुनिया को अलविदा कह गए। वे 67 साल के थे। वे ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। जब उन्होंने अंतिम सांस ली, तब उनके साथ पत्नी नीतू और बेटे रणबीर मौजूद थे। उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है – वह चले गए… ऋषि कपूर चले गए… मैं टूट गया। यह संयोग की बात है कि दोनों अभिनेता कैंसर की बीमारी से लंबे समय से ग्रसित थे। विश्वव्यापी महाबंदी के फलस्वरूप जन्म से मृत्यु तक के अनेक संस्कारों में लोग चाह कर भी सहभागी नहीं हो पा रहे हैं। यही कारण रहा कि दिवंगत हुए सुप्रसिद्ध अभिनेता इरफान की अंतिम यात्रा में मात्र एक दर्जन व्यक्ति ही सम्मिलित थे, जबकि उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *