कला विविधताओं का प्रदर्शन ‘गमक’

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 13 अक्टूबर से आयोजित बहुविधि कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र ‘गमक’ श्रृंखला अंतर्गत 29 अक्टूबर, 2020 को युवा गायक कलाकार सुश्री प्रिया ज्ञानचंदानी एवं श्री नीलेश गंगवानी, भोपाल द्वारा ‘गीत-संगीत’ की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति की शुरुआत कलाकारों द्वारा झुलेलाल की प्रार्थना-बेड़ी पार उतार लालण से हुई उसके पश्चात् श्री नीलेश गंगवानी द्वारा ब्रम्हलीन संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम जी का भजन- रखजे सदाई मोते हथणा, सुश्री प्रिया ज्ञानचंदानी द्वारा प्रो. राम पंजवानी जी द्वारा लिखित भजन- लाल मेरी पत राखजो भला झूले लालाण, श्री गंगवानी- राम क्यों रिझाये एवं सुश्री ज्ञानचंदानी द्वारा सिन्धी अपार बोली आदि गीतों की प्रस्तुति दी गई।
श्री गंगवानी और सुश्री ज्ञानचंदानी देश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुतियाँ दे चुके हैं।
प्रस्तुति में मंच संचालन श्री राकेश शेवानी का, कीबोर्ड पर- श्री दिलीप वासवानी, ऑक्टोपैड पर- अशोक तनवानी एवं ढोलक पर श्री अमित ने संगत दी।
गतिविधियों का सजीव प्रसारण संग्रहालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब http://bit.ly/culturempYTऔर फेसबुक पेज https://www.facebook.com/culturempbpl/live/ पर भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *