चतुर्थ जनजातीय साहित्य महोत्सव, 29 से

भोपाल। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में आदिवासी जगत की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक भंडार को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से जनजातीय साहित्य महोत्सव 2020 का शुभारंभ 29 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से शाम 06 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जनजातीय साहित्य की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि वर्त्तमान एवं भविष्य विषय पर जनजातीय साहित्यकारों के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कार्क्रम में आदिवासी साहित्य में वाचिक परम्पराए, आदिवासी साहित्य में युवा साहित्यकारों की भूमिका, कवितापाठ, लघु कथावचन, पर भी जनजातीय साहित्यकारों द्वारा परिचर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए पृथक से लिंक भेजी जाएगी। जनजातीय लेखको, कवियों और कहानिकारों के साथ ही साथ ऐसे विशेषज्ञों को भी जो आदिवासी साहित्य के शोध में संलग्न भाषा विशेषज्ञ जनजातीय लिपि के जानकार तथा भारतीय जनजातीयो के प्रासंगिक मुद्दों से जुडे हुए लोग इस कार्यक्रम में आमंत्रित है। अधिक जानकारी के लिये कार्यक्रम समन्वयक,श्री राकेष भट्ट से ;मोबाईल नंबर 9425005401, एवं सह.समन्वयक, श्री सुधीर श्रीवास्तव से दूरभाष नम्बर 0755.2661290 एवं मोबाईल नम्बर 9406608322, पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *