बालमन नाट्य समारोह में नाटक ‘ची ची म्याऊ’ का मंचन

भोपाल। सघन सोसायटी फॉर कल्चरल एवं वेलफेयर भोपाल द्वारा तीन दिवसीय बालमन नाट्य समारोह मे अतिम दिवस 22 अगस्त 2020 सघन रंग समूह के फेसबुक में लाइव प्रदर्शन नाटक चीं चीं म्यांउ अजय दाहिया के निर्देशन में प्राप्त्याशा लोक एवं संस्कृति प्रवर्तन समिति रीवा के बाल कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया। नाटक दो महीने की बाल नाट्य कार्यशाला के दौरान तैयार किया गया था। कार्यशाला के दौरान अजय दाहिया द्वारा बच्चों को अभिनय के साथ मुखौटा निर्माण का कार्य भी सिखाया गया गांव मे एक निर्धन पंडित रहता है, जो कथा पूजन इत्यादि से अपनी जीविका चलाता है। संतानहीन पंडित हमेशा एक चूहा और बिल्ली को अपने बच्चों की तरह पालता है।एक साँप ने कथा सुनकर पंडित को एक चमत्कारी अंगूठी दी, इस अंगूठी के प्रताप से पंडित की दरिद्रता दूर हो गई, साथ ही पंडित गांव के जरूरतमंदों को भी भोजन कराने लगा। गांव के लालची सुनार को जब अंगूठी के बारे मे मालूम पड़ा तो धोखे से अंगूठी हथियाकर सुनार बहोत दूर चला जाता है। पंडित के घर मे पुनः दरिद्रता आ गई।अब चूहा और बिल्ली पंडित के प्रति कृतज्ञ होकर अंगूठी ढूँढने निकलते हैं, तथा विभिन्न बाधाओं को पारकर अंततः अंगूठी प्राप्त कर घर वापसी करते हैं। पंडित के घर मे खुशी के दिन लौट आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *