सोमवती अमावस्या पर हजारों लोगों ने क्षिप्रा में स्नान किया

उज्जैन। सोमवती अमावस्या के अवसर पर शिप्रा तट पर स्थित सोमतीर्थ कुंड में स्नान का अपना अलग महत्व है। इसी तरह ऐतिहासिक रामघाट पर भी स्नान कर मां शिप्रा का आचमन करना एक पुण्य का कार्य माना जाता है। उज्जैन संभाग के ग्रामीण अंचलों से आकर हजारों स्त्री, पुरुष एवं बच्चे 3 जून को शिप्रा तट पर एकत्रित हुए और उन्होंने सोम तीर्थ कुंड पर एवम रामघाट पर पवित्र स्नान किया। जिला प्रशासन द्वारा शिप्रा नदी में नर्मदा का पानी छोड़कर घाटों को स्नान के लिये तैयार किया गया। रामघाट व अन्य घाटों पर स्वच्छ जल की उपलब्धता से श्रृद्धालु अत्यन्त प्रसन्न नजर आये। सोमवार को सुबह प्रातः 6-00 बजे से ही शिप्रा तट पर लोगों का तांता लग गया था। श्रृद्धालु मन से शिप्रा में डुबकी लगाते देखे गए। प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। इसी के साथ चेंजिंग रूम, साफ सफाई, अस्थाई रूप से शौचालय, स्वास्थ्य कैम्प आदि लगाकर आम श्रृद्धालु ओं की सेवा की गई। पर्वस्नान की व्यवस्थाएं सोमवती अमावस्या पर्वस्नान के मद्देनजर प्रशासन की ओर से चाक-चौबन्द व्यवस्थाएं की गई। सोमतीर्थ कुण्ड और रामघाट पर जगह-जगह सुरक्षा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा गया। रामघाट पर गहरे पानी के चेतावनी चिन्ह लगाये जाकर रस्सियां लगाई गई। सोमतीर्थ कुण्ड के आसपास बैरिकेट्स, जाली और फव्वारे लगाये गये हैं। सोमतीर्थ के समीप चलित शौचालय भी लगाये गये। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने समय-समय पर निरीक्षण कर सोमवती अमावस्या की तैयारियों पर सतत नजर रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *