आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का वार्ड पार्षद एवं  वार्डवासियों द्वारा किया जा रहा फूल मालाओं से सम्मान

दमोह। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से शहर में घर-घर सर्वे कार्य निरंतर किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं सुबह से दोपहर तक घर-घर जाकर सर्वे कार्य में जुटी है, राष्ट्र के प्रति इनकी मेहनत और लगन को देखकर नगर के कुछ वार्डो में वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियो द्वारा इनका फूल मालाओं से सम्मान किया गया और इनके कार्य की सराहना भी की गई।
बजरिया वार्ड 05 चैनपुरा दमोह के पार्षद, दीपा/हेमराज द्वारा आशा कार्यकर्ता रेखा मिश्रा, निर्मला अहिरवार, गायत्री चौरसिया, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी राजते एवं ऑगनबाडी सहायिका कुवॅर अहिरवार, मीना अहिरवार सभी का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। उन्होंने बताया वर्तमान में कोराना जैसे खतरनाक संक्रमण की रोकथाम हेतु आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत मेहनत कर सभी वार्डवासियों के सुरक्षा के लिए जानकारी इक्कठी की जा रही है जिससे कोई भी व्यक्ति संक्रमण के कारण बीमार न हो पाये जो कि बहुत सराहनीय कार्य है।
धरमपुरा वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद शरदकुमारी/यशपाल ठाकुर एवं वार्डवासी विमला तिवारी द्वारा आशा कार्यकर्ता सुनंदा तिवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता रामकली रैकवार एवं आंगनवाडी सहायिका पार्वती शर्मा सभी का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। इन्होंने कहा वर्तमान में कोराना के विरुद्ध जो तैयारी इन बहनों के द्वारा की जा रही है, इनकी मेहनत और हौसले को प्रणाम कर सम्मानित किया है, क्योकि यह एक फैलने वाली बीमारी है, जिससे इनको खतरा हो सकता है लेकिन ये कार्यकर्ता बिना डरे पूरी सुरक्षा के साथ सर्वे कार्य कर रहीं है।
नया बाजार नंबर 01 पार्षद उषा/विनोद अग्रवाल ने आशा कार्यकर्ता आरती अहिरवार, हेमलता अहिरवार एवं नवदिप्ती चतुर्वेदी एवं आगनवाडी कार्यकर्ता नीति बिलथरे,आशा रैकवार एवं आंगनवाडी सहायिका उमा नामदेव,कंचन राज सभी का फूल मालाओं से सम्मान किया । उन्होंने बताया वर्तमान में कोराना जैसे खतरनाक संक्रमण की रोकथाम हेतु आशा एवं आगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वार्डवासियों से जानकारी एकत्रित की जा रही है कि कोई बीमार तो नहीं है, कोई भी व्यक्ति संक्रमण के कारण बीमार ना हो पाये, यह बहुत की सराहनीय कदम है।
जन शिक्षण संस्थान दमोह के संचालक विनोद कुमार सेन एवं सदस्यों द्वारा भी आशा कार्यकर्ता अर्चना परोचे,लक्ष्मी धारु, एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता फिरोजा खान, रश्मि सेन ,उषा कोष्टी,ममता राठौर सभी का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। वर्तमान में कोराना जैसे खतरनाक संक्रमण की रोकथाम हेतु आशा एवं आगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत मेहनत और लगन से कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *