उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का समापन किया

उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार 10 मार्च को विक्रम कीर्ति मन्दिर में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया में भारत देश में मात्र भाव से महिलाओं का माता का दर्जा दिया है। मातृ शक्ति सर्वोपरि है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सरकार की छवि बनाने में अहम भूमिका रहती है। कॉलेजों में जन-भागीदारी समिति में अनिवार्य रूप से महिलाओं को अध्यक्ष बनाया जायेगा।
समापन कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु जिला स्तरीय तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को कालिदास अकादमी में हुनर हाट, ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 8 से 22 मार्च तक किया जा रहा है। 9 मार्च को सेफ सिटी कार्यक्रम अन्तर्गत जागरूकता शिविर एवं सुरक्षा ऑडिट कार्यक्रम आयोजित किये गये। बुधवार 10 मार्च को शिरोज टॉक शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने समापन कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम के प्रारम्भ में कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद डॉ.राजेश्वरी जोशी, महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री नान्हसिंह तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिवस्तुति की प्रस्तुति भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *