गणेश चतुर्थी के लिए इको फ्रेंडली मूर्तियां

भोपाल। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में नित नए आयाम स्थापित किया जा रहा है, गणेश चतुर्थी के अवसर पर संग्रहालय के प्रतिरूपण अनुभाग द्वारा इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बनाकर आम जनता के लिए उचित मूल्य पर विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मूर्तियां को संग्रहालय के प्रवेश द्वार नंबर 01 के पास स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर से रू.150/-, रू. 200/-, रू. 250/- एवं रू. 300/- मूल्य के भुगतान के पश्चात् प्राप्त किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतिरूपण अनुभाग के प्रभारी अधिकारी, श्री के. शेषाद्रि से मोबाइल नंबर 9009630968 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर श्री शेषाद्री ने बताया कि हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग इको फ्रेंडली गणपति को काफी तवज्जो दे रहे हैं। पर्यावरण के लिहाज से इको फ्रेंडली गणपति काफी अच्छे माने जाते हैं। इको फ्रेंडली प्रतिमाएं पानी में जल्दी घुल जाती हैं। वहीं इको फ्रेंडली गणपति को सुंदर बनाने के लिए इसमें कच्चे और प्राकृतिक रंगो का इस्तेमाल किया जाता है जो कि नुकसान नहीं पहुंचाते। ऐसे में न पानी दूषित होता है और न ही कोई बीमारियां फैलने का डर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *