छतरपुर में मिले दो संक्रमित मरीज , कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया घोषित किया

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव जनपद स्थित ग्राम कैथोकर और नौगांव शहर की बजरंग कॉलोनी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दोनों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि नौगांव एसडीएम बी.बी. गंगेले को दोनों कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस एरिया के सर्विलेंस दल का गठन भी किया गया है। इस दल में नौगांव एसडीएम बी.बी. गंगेले, तहसीलदार बी.पी. सिंह, एसडीओपी एस.एम. बघेल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी शामिल रहेंगे।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकाॅर्ड 5609 मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,359 पर पहुंच गयी है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5609 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 112359 पर पहुंच गयी। देश में कुल सक्रिय मामले 63624 हैं। इससे एक दिन पहले 5611 नये मामले सामने आये थे।

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *