जरूरतमंद व्यक्तियों को सरोकर योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन एवं राशन पैकेट किए जा रहे वितरित

सागर। जिला प्रशासन द्वारा निर्धन बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में शुक्रवार को सरोकार योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट एवं राशन पैकेट जिसमें आटा, चावल, मूंग, दाल, राहर दाल, तेल, शक्कर, साबुन, नमक, धनिया, मिर्ची इत्यादि आवश्यक सामान जरूरतमंद गरीब बेसहारा मजदूर परिवारों को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चौधरी, श्री अनुभव श्रीवास, श्री शशि भूषण तिवारी, श्री नीरज श्रीवास्तव एवं शहर की विभिन्न सामाजिक समितियों सदस्यों द्वारा भोजन एवं राशन की विभिन्न सामग्री उपलब्ध की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर जिला कोर्ट परिसर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की इस पहल को अब स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 10 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगों से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *