बड़वानी जिले के पर्यटन स्थलों की पहली टूरिस्ट गाइड का प्रकाशन समारोह में हुआ गरिमामय विमोचन

बड़वानी जिले में अनेक पर्यटन स्थल हैं, लेकिन इनकी सटीक और रोचक जानकारी देने वाली टूरिस्ट गाइड का अभाव था। बड़वानी गौरव महोत्सव के अवसर पर जिले की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में जिले की पहली टूरिस्ट गाइड तैयार की गई और इसका गरिमामय ढंग से विमोचन केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरंिसह सोलंकी, लोकसभा सांसद डाॅ. गजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी सहित उपस्थित सैकड़ों नागरिकों की गरिमामयी उपसिथति में हुआ। ‘बड़वानी दर्शन’ के नाम से टूरिस्ट गाइड की आकल्पना कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने की। प्रधान संपादक पूर्व कुलपति डाॅ. शिवनारायण यादव एवं संपादकीय टीम में जिला जनसम्पर्क अधिकारी स्वदेश सिलावट, डाॅ. मधुसूदन चैबे, कॅरियर सेल के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, किरण वर्मा एवं अंकित काग थे। इन स्थानों का है विवरण इस पुस्तक में जिले के तीस प्रमुख नवीन और पूर्ववर्ती पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है। इनमें शिवकुंज, रेवाकुंज, पर्यटन विलेज लोनसरा, शहीद भीमा नायक सागर परियोजना, बावनगजा, भीलट देव तीर्थ शिखर धाम, रोहिणी तीर्थ राजघाट, बड़ी बिजासन मंदिर, भीमा नायक की गढ़ी, धाबाबावड़ी, प्रेरणा केंद्र, सेंधवा, रामगढ़, भंवरगढ़ के किले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मारक, संत सिंगाजी का जन्म स्थल-खजूरी, पुरातत्व स्थल वझर, नगरी माता का मंदिर, ग्वालबयड़ा, साधना स्थली मोहिपुरा, गायत्री धाम जामली, तीरगोला, बंधान, सेमलेट भादल, सेंट्रल इंडिया का एकमात्र काष्ठ भवन-मठ, भीलखेड़ा की छतरियां, पाट सिंचाई सिस्टम, शिवटेकडी-ओझर, बड़वानी नगर के मंदिर, उद्यान, महल, स्माकर एवं अन्य दर्शनीय स्थल, सौ वर्ष पहले के बड़वानी की कुछ झलकियां दी गई हैं। इसमें बड़वानी पहुंचने और बड़वानी में आवास-भोजन की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

साभार-एमपीइनफो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *