मजदूर परिवारों को मास्क भी उपलब्ध कराए गए

कलेक्टर ने बच्चे को अपने हाथों से मास्क पहनाया

रतलाम। गुजरात में लॉकडाउन में फसे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर परिवार रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतरे, फिर अपने गृह जिलों कि और रवाना हुए। इस दौरान प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में मजदूर परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी उपलब्ध करवाए गए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा स्वयं खड़े रहकर उन व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध कराए गए, जिनके पास मास्क नहीं थे। जब बड़वानी जिले के एक मजदूर अमरसिंह के परिवार के साथ उनके बच्चे वजेसिंह को कलेक्टर ने बगैर मास्क के देखा तो बच्चे की मां से पूछा इसके चेहरे पर मास्क क्यों नहीं है, पता चला कि मास्क कहीं गिर गया है, तब कलेक्टर ने मास्क मंगा कर अपने हाथों से बालक वजेसिंह को मास्क पहनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *