मुख्यमंत्री ने कोठी में किया 745 निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण

सतना। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर सतना जिले के रैगांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रैगांव से कोठी तक जनदर्शन यात्रा में आमजनों से संवाद किया। कोठी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये लागत के 745 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोठी में 15 करोड़ 6 लाख 34 हजार रूपये के 389 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करके शुभारंभ किया। इसमें पीएचई विभाग के 4, नगर पंचायत कोठी के 4, गौशाला निर्माण का एक तथा नवीन पंचायत भवन के 6 निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीसी रोड, पुलिया, चेकडैम तथा अन्य निर्माण कार्यों सहित 5 करोड़ 43 लाख 28 हजार रूपये के 123 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बाउण्ड्रीवाल तथा पेवर ब्लॉक लगाने के 16 कार्यों, जल संवर्धन के 161 कार्यों, स्वच्छता से जुड़े 61 निर्माण कार्यों तथा 13 भवनों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 9 करोड़ 68 लाख 60 हजार रूपये की लागत के 356 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों में दो गौशाला, एक पंचायत भवन, 49 बाउण्ड्रीवाल तथा पेवर ब्लॉक निर्माण एवं 16 स्वच्छता संबंधी निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन के 153 निर्माण कार्यों, सीसी रोड तथा पुलिया निर्माण के 114 कार्यों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये 21 नवीन भवनों का लोकार्पण किया। समारोह में वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, खनिज एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, पिछड़ा वर्ग के सदस्य एवं विधायक मउगंज श्री प्रदीप पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ला, विधायक रामपुर बघेलान श्री विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, जिला पंचायत सदस्य देवराज बागरी, श्री विजय तिवारी, श्री अजय प्रताप सिंह यादव, रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *