मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द लैब शुरू करें- कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी

छिन्दवाड़ा संभागीय कमिश्नर जबलपुर श्री महेशचंद्र चौधरी ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखा । साथ ही कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, डी.आई.जी. श्री मिथिलेश शुक्ला,  पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के डीन श्री गिरीश रामटेके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही व एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य अधिकारी व स्टॉफ के कर्मचारी उपस्थित थे।  

      संभागीय कमिश्नर श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोग कोरोना महामारी के संकट से जुझ रहे हैं और शासन की मंशा है कि छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज का लैब जल्द से जल्द शुरू किया जाये । उन्होंने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन से  आवश्यक उपकरण, स्टॉफ व उनके प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि शीघ्र ही छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज में लैब को प्रारंभ करें ताकि कोरोना का टेस्ट छिन्दवाड़ा में ही किया जा सके । छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज में लैब को शुरू करना कलेक्टर छिन्दवाड़ा व डीन मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि होगी । उन्होंने निर्देश दिये कि यदि लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देते है तो ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लें ।  उन्होंने दवाईयों के संबंध में भी जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि इसका स्टॉक बढ़ायें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो और किसी को परेशान नहीं होना पड़े । उन्होंने मैन पॉवर की ट्रेनिंग के साथ ही जो अत्याधुनिक उपकरण आ रहे है, उनकी भी जानकारी समुचित रूप से रखने को कहा । साथ ही वातावरण अच्छा रखने के निर्देश दिये जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो । उन्होंने निर्देश दिये कि जब कोरोना पेसेंट ठीक होकर डिस्चार्ज होता है तो कल्चरल एक्टिविटी करते हुये उन्हें विदा करें ताकि उनमें उत्साहवर्धन रहे । ऐसे व्यक्तियों के साथ मनुष्य होने के नाते मानवता का ध्यान रखते हुये व्यवहार करें । उन्होंने कहा कि इस समय चिकित्सकों की सेवाओं की ज्यादा जरूरत है, वे अभी फर्स्ट लाइनर है । उन्होंने आईसोलेशन व वेंटिलेटर ज्यादा से ज्यादा रखने के साथ ही आने वाले समय को देखते हुये कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये।  उन्होंने पीआईयू के अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज के आस-पास पौधारोपण का प्लान भी करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *