वापी और पटियाला से 698 श्रमिकों को लेकर कटनी पहुंची 2 ट्रेन

कटनी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रेल्वे मंत्रालय के सहयोग से लॉकडाउन अवधि में अन्य प्रान्तों में फंसे मध्यप्रदेश के निवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं एवं जरुरतमंद व्यक्तियों के सुरक्षित एवं सुविधाजनक घर वापसी के प्रयास निरन्तर जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार की प्रातः 6 बजे 200 यात्रियों को लेकर पटियाला से रीवा और प्रातः 10 बजे 498 श्रमिकों को लेकर वापी से रीवा श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची। कटनी उतरने वाले यात्रियों को उतारकर बसों के माध्यम से पन्ना, शहडोल, अनूनपुर, उमरिया सहित अन्य जिलों के लिये रवाना किया गया।
कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में रेल्वे स्टेशन और यात्री चैकपोस्ट बैरियर पर रेल और बसों या अन्य साधनों से आने वाले मजदूरों एवं आम नागरिकों के स्क्रीनिंग स्वास्थ्य जांच, भोजन पानी, वाहनों की सैनीटाईजेशन व्यवस्था एवं उनके घर तक छोड़ने परिवहन के साधनों की सुचारु व्यवस्था की गई है। श्रमिक स्पेशल से कटनी उतरे यात्रियों को रेल्वे, पुलिस, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षात्मक ढंग से बसों में बिठाकर गंतव्य के लिये रवाना किया। कटनी जिले के यात्रियों की पृथक से स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच कर उनके घरों के लिये रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, तहसीलदार मुनौवर खान और संदीप श्रीवास्तव, सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित रेल्वे, नगर निगम, परिवहन, पुलिस, आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *