शहरों में भी सहज भुगतान वाहन से बिल भरे जा सकेंगे

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्युत मंडल के डीके गाठे ने गत माह के बिलों के भुगतान नहीं होने से शासन को हो रही आर्थिक क्षति के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बिल भुगतान के लिए घर-घर जाकर बिल राशि एकत्रित करने की अनुमति भी मांगी। वहीं उन्होंने बिल भुगतान कनेक्शन सेंटर व घर-घर जाकर रिडिंग तथा बिल वितरण की भी अनुमति मांगी। समुह ने बड़े विस्तार से चर्चा करते हुए घर-घर जाकर रिडिंग लेने व बिल वितरण की अनुमति देते हुए निर्देश दिए कि अमले को बार-बार सेनिटाईज करने के बारे में भी अवगत कराएं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम हो सके। वहीं सदस्यों ने बिल भुगतान के लिए शहरों के 2-2 मोहल्लों में सहज भुगतान वाहन चलाकर कलेक्षन सेंटर प्रारंभ करने की सषर्त अनुमति दी है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिल राशि सहज भुगतान केंद्र और कलेक्षन सेंटर के द्वारा लेने की अनुमति दी है। इसके अलावा शहरों में संबंधित एसडीएम और कार्यपालन यंत्री द्वारा बिल भुगतान के लिए अलग से विविधत रूपरेखा तय करें, जिससे संक्रमण न फैले।
मई माह में विद्युत विभाग करेगा मेंटेनेंस कार्य
बैठक में अधीक्षक यंत्री श्री गाठे ने बताया कि पूरे मई माह में विद्युत विभाग समय-समय पर फीडरवार विद्युत मेंटेनेंस का कार्य करेगा। इस कार्य के दौरान प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी। बिजली बंद रखने से पूर्व समाचार पत्रों व विभाग के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। जिस फीडर पर कार्य होगा, उसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ही बिजली बंद रखी जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोषी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लष्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निषिकांत षुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, डॉ. निषांत महाजन, अमित महाजन एवं डॉ. रेवाराम कोसले, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार एवं कल्याण अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *