सेक्ट कॉलेज में छात्रों के लिए आयोजित हुआ ओरियंटेशन प्रोग्राम

भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय में नवीन विद्यार्थियों के लिये वर्ष 2022-23 का ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यतः विद्यार्थियों को कॉलेज की समस्त गतिविधियों, संरचनाओ व पाठ्यक्रम से अवगत कराने के लिये आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सत्र के आरम्भ में आयोजित किया जाता है, जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे द्वारा नवीन छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये महाविद्यालय से सम्बधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उप. प्राचार्य श्री योगेन्द्र चौहान द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक श्री नितिन कुमार मोढ़ के द्वारा विद्यार्थियों को नई शिक्षा निति 2020 से अवगत कराया गया। महाविद्यालय की सम्पूर्ण गतिविधियो को प्रेजेंटेशन के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री उमेश कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस क्रार्यक्रम का संचालन श्रीमति अर्चना गोडबोले द्वारा किया गया। हिन्दी के शिक्षक श्री पवन शर्मा द्वारा छात्रों को उद्बोधित कर प्रोत्साहित किया गया। इसी कड़ी में एनएसएस की उपयोगिता छात्रों को बताई गई एवं सदस्यता की अपील की गई। इसी प्रकार श्री ममलेश कर्मा खेल अधिकारी ने खेल कूद के आंकडे़ प्रदर्शित किये एवं पिंकी रघुवंशी, पूनम भावसार तथा वैशाली तांबेकर द्वारा महाविद्यालय में अपने-अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान संकाय के एच.ओ.डी डॉ. रवीन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कॉलेज के समस्त गणमान्य अतिथियों, फैकल्टी, स्टाफ व समस्त नवीन छात्र/छात्राओ के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *