हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनी गौरवशाली गणतंत्र की 71वीं वर्षगाँठ

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में गौरवशाली गणतंत्र की 71वीं वर्षगाँठ उत्साह, उमंग, हर्षोंल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। यहाँ कम्पू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित हुये गरिमामयी मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली।
72वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। श्री तोमर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति के जयकारे लगाये। मंत्री श्री तोमर ने 72वे गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
बीएसएफ एवं एसएएफ बैंड की मधुर धुन के बीच निकला आकर्षक मार्चपास्ट
संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय वाहिनी, 13वीं व 14वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, नगर सेना की टुकड़ियों ने बीएसएफ एवं द्वितीय वाहिनी एस ए एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। संयुक्त परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह ने किया। टूआईसी की भूमिका सूबेदार सुश्री रूमा नाज़ ने निभाई। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। इस मार्चपास्ट में सीमा सुरक्षा बल को प्रथम, एसएएफ द्वितीय वाहिनी को द्वितीय एवं 13वीं वाहिनी एसएएफ को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान की गई।
मनमोहक झाँकियाँ भी निकलीं
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। जिसमें “कोरोना से बचाव के लिये आया खुशियों का टीका” थीम पर निकली लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झाँकी को प्रथम पुरस्कार मिला। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश थीम पर निकली जिला पंचायत की झाँकी को द्वितीय एवं सेफ सिटी थीम पर निकली महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला। पुरस्कार के रूप में मुख्य अतिथि श्री तोमर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शील्ड प्रदान कीं। इनके अलावा जेल, नगर निगम, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, जनजाति कल्याण, उद्यानिकी, वन, सर्वशिक्षा अभियान, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय, पशुपालन, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश पुलिस एवं कृषि अभियांत्रिकी आदि विभागों की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों के नाम का हुआ वाचन, कार्यालय में पहुँचाए जायेंगे प्रमाण-पत्र
उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के नाम का वाचन समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में किया गया। सम्मान के लिये चयनित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रमाण-पत्र उनके कार्यालय में पहुँचाए जायेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इस बार के पुरस्कार वितरण समारोह को संक्षिप्त किया गया था ।
स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों का घर पर ही किया गया सम्मान
गणतंत्र दिवस पर इस बार स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगल शहीदों की विधवा वीरांगनाओं का सम्मान वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखकर उनके घर पर ही किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आयुक्त परिवहन श्री मुकेश जैन, आईजी ग्वालियर श्री अविनाश शर्मा व आईजी एसएएफ श्री संतोष सिंह, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, श्री आशीष तिवारी, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में शहरवासी 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *