1 लाख 92 हजार 991 लोगों को आयुष विभाग ने वितरित की औषधि

कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष औषधियों का सेवन कराया जा रहा है। जिला आयुष विभाग द्वारा अपने 33 ग्रामीण औषधालयों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में आयुष दवा वितरण कराने 33 आयुष टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिये जागरुक भी कर रही हैं।
            जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि शनिवार 18 अप्रैल 2020 तक जिले में 1 लाख 92 हजार 991 लोगों को औषधि का सेवन कराया गया है। अब तक जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 43 हजार 708 लोगों को आयुर्वेद एवं 1 लाख 49 हजार 283 लोगों को हौम्योपैथी औषधि दी गई है। अभी तक बाहर से आये 14853 मजदूरों को आयुष दवा की खुराक दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में 33 और शहरी क्षेत्र में 4 कुल 37 आयुष टीमें सतत् रुप से दवा वितरण कर रही हैं। अब तक 162 ग्राम पंचायत और 10 शहर के वार्ड सहित 172 पाकेट में दवा वितरण पूर्ण हो गया है।
            रविवार 19 अप्रैल को आयुष टीम द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 15 हजार 225 व्यक्तियों को औषधि वितरण किया गया है, जिनमें 1350 बाहर से आये मजदूर श्रमिकगण शामिल हैं।

डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *