75 दिन बाद मंदिर-मस्जिद और मॉल्स आम लोगों के लिए खुले

नई दिल्ली. देश में अनलॉक की बड़ी शुरुआत आज से हो रही है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देशभर में धार्मिक स्थल 75 दिन बाद आम लोगों के लिए खुलने जा रहे हैं। ये 25 मार्च को पहले लॉकडाउन के समय से बंद थे। शॉपिंग मॉल्स, होटल्स और रेस्टोरेंट्स भी खुलेंगे। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2.5 लाख के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56.611 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिल केस हैं, वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्तरां और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल गए हैं। सरकार ने इन्हें कई शर्तों के साथ आज से खोलने की अनुमति दी है। श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कांस्टेबल की कल रात कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। सीआरपीएफ के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कांस्टेबल को 5 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *