समारोह के प्रथम दिवस बालेन्द्र सिंह निर्देशित नाटक “बिरजीस क़दर का कुनबा” का हुआ मंचन

भोपाल। शुक्रवार को शहीद भवन में दीप प्रज्वलन के साथ रंगकर्मी हबीब तनवीर को श्रृद्धांजलि देते हुए 17 वां रंगआलाप नाट्य महोत्सव आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी एवं शहर के सिने अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि- यह नगर रंग संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बनाता जा रहा है। यहां हर तरह का रंग कर्म होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल में रंग कर्म इतना समृद्ध होता जा रहा है कि यहां देशभर से रंगकर्मी आकर अपनी प्रस्तुति देने लगे हैं। हम थिएटर के निदेशक बालेन्द्र सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भोपाल के रंग प्रेमियों को इस आयोजन में 7 से 11 जून तक रंगमंच के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पूर्व में राजीव वर्मा ने कोलकता से आए रंगकर्मी सुमन शाह एवं भोपाल के विभांशु जोशी के साथ हम थिएटर समूह द्वारा स्व. हबीब तनवीर की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर हबीब साहब को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *