“आ लौट चले” योजना में पुनः स्कूल की मुख्य धारा लाने का प्रयास

समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशल) अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 09 से 12 तक ड्रापआउट शाला त्यागी विद्याथियों को पुनः स्कूल की मुख्य धारा लाने के लिये “आ लौट चलें” योजना गत माह से प्रारंभ की है। योजनान्तर्गत पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध करायी गई ड्रपआउट में सम्मिलित विद्यार्थियों को उनका समग्र आईडी डालकर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा के लिए फार्म भरने की सुविधा दी गई थी। कई प्राचार्यो एवं जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस पद्धति से परीक्षा फार्म भरने में अत्यंत कठिनाई का लेखा लिया है।

“आ लौट चलें” योजना में परीक्षा फार्म भरने के लिये सरलीकृत निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय को सहमति से जारी किये जाते है। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिनका माध्यमिक शिक्षा मंण्ल में जीवित नामांकन है। वे संबंधित को नामांकन क्रमांक दर्शाने वाला प्रपत्र अंकसूची अपलोड करना होगा। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्होंनें 01. जनवरी 2022 को 14 वर्ष की आयु को पूर्ण कर ली है। परन्तु 18 वर्ष के नहीं हुये है पात्र होंगे। विद्यार्थियों को उनके द्वारा उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण की गयी पिछली परीक्षा की अंकसूची अपलोड करना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *