14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर बैडमिंटन में भारत ने जीता थॉमस कप

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत के बाद रविवार को भारत के सभी वर्गों और क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कार्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की.
विश्व चौंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्राीकांत के अलावा सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शटटी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकाक में खेले गए फाइनल में 14 बार की चौंपियन टीम इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देने की बाढ़ सी आ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है। हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं। ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी.’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए एक करोड़ रूपये की इनाम की घोषणा की। ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम ने 14 बार की चौंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अपना पहला थॉमस कप जीता, भारत की इस अद्वितीय जीत पर नियमों में छूट के साथ 1 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।’
साभार- न्यूज 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *