सतना : स्वच्छता निरंतर चलने वाला अभियान है यह कभी भी रूकने वाला अभियान नहीं है। स्वच्छता में लगे सफाई कर्मचारी तथा अन्य सब लोग अभिनंदन के पात्र है। हर व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए। इस आशय की बात सतना सांसद गणेश सिंह ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर टाउन हॉल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह में कही। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा का यह अभियान चलाया गया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज हम सब संकल्प ले कि स्वच्छता में सतना को नम्बर 1 में लाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष अमरपाटन माया विनीत पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रमाकांत पयासी, सुभाष बुनकर, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, रविंद्र सिंह सेठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। तत्पश्चात स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर निगम सतना के 51, जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत के 10-10 सफाई मित्रों एवं सरपंचों को पुष्पमाला पहनाकर शाल-श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
Leave a Reply