Advertisement

जर्मनी की सुश्री जोर्डिस फ्लोदर बिजली ग्रिड परिसर की स्वच्छता से खुश हुई

इन्दौर : ऊर्जा क्षेत्र को विश्व के कई देशों में मदद करने वाले केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी की सुश्री जोर्डिंस फ्लोदर, श्री राहुल ठाकुर ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत तीन दिनी दौरे के तीसरे दिवस बुधवार को पोलो ग्राउंड इंदौर स्थित विश्राम गृह में प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह से भेंट कर जारी कार्य योजना और भविष्य की संभावना आदि को लेकर चर्चा की। सुश्री जोर्डिस फ्लोदर ने इंदौर शहर वृत्त के अधीन राऊ- केट रोड के औद्योगिक क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने वाले 33/11केवी ग्रिड का भी दौरा कर जानकारी ली। यहां के ग्रिड की क्षमता मौजूदा 5 एमवीए दुगुनी कर 10 एमवीए की जाना है। सुश्री जोर्डिस फ्लोदर ग्रिड की स्वच्छता देखकर बोली ..नीट एंड क्लीन ग्रिड, उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की बिजली मांग की भविष्य की संभावना की जानकारी ली। ग्रिड पर विद्युत सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम एवं आथोराइजेशन चार्ट, प्राथमिक उपचार प्रक्रिया के पोस्टर को पढ़कर प्रसन्नता जाहिर की। जर्मनी से आए दल को मुख्य अभियंता कार्य श्री एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एससी वर्मा, शहर अधीक्षण यंत्री श्री डीके गाठे, कार्यपालन यंत्री श्री शैलेंद्र भदौरिया, सहायक यंत्री श्री तरूण चावला, श्री गगन सेन आदि ने स्वागत किया एवं प्रश्नो के उत्तर भी दिए। जर्मनी के दल ने उज्जैन के ग्रिड का भ्रमण किया, महाकालेश्वर दर्शन उपरांत अपराह्न भोपाल के लिए प्रस्थित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *