भोपाल ।स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल के स्कूल ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल साइंसेज़ द्वारा 64वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2025 के अंतर्गत एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
सत्र के अंतर्गत इस वर्ष की थीम “टीकाकरण में फार्मेसिस्ट की भूमिका” पर आधारित रही, जिसमें फार्मेसिस्टों की इम्यूनाइजेशन जागरूकता, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं टीकाकरण संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व वैज्ञानिक-सी, आईसीएमआर-एम्स (एम फार्मा, पीएचडी, पीजीडीएचएसएम) डॉ. श्वेता कुमार, एसजीएसयू चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, डीन एकेडमिक्स डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा, तथा डॉ. इंदरवीर सिंह एवं डॉ. सतेंद्र खरे उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता डॉ. श्वेता कुमार ने टीकाकरण व सार्वजनिक स्वास्थ्य में फार्मेसिस्टों की बदलती जिम्मेदारियों, वैक्सीन जागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों तथा इम्यूनाइजेशन के महत्व पर अत्यंत सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
एसजीएसयू के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि टीकाकरण आज स्वास्थ्य सुरक्षा का सबसे प्रभावी साधन है। फार्मेसिस्ट इस जागरूकता को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
एसजीएसयू के कुलगुरु (डॉ.) विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि फार्मेसी शिक्षा न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला है, बल्कि समाज में वैज्ञानिक सोच और जिम्मेदार स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है।
कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और युवा छात्रों को जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा पद्धतियों के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल ऑफ़ फार्मेसी डॉ ख़ुशी तिवारी ने किया।
















Leave a Reply