इन्दौर : संभागायुक्त इंदौर संभाग डॉ. सुदाम खाड़े ने एक दिवसीय दौरे के दौरान बुरहानपुर जिले के औद्योगिक विकास एवं कपड़ा उद्योग से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नव-निर्मित औद्योगिक क्षेत्र पावरलूम क्लस्टर बुरहानपुर स्थल का भ्रमण किया तथा औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन की प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
भ्रमण के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने जिले के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति, उपलब्ध संसाधनों एवं विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सोनी द्वारा संभागायुक्त डॉ. खाड़े को संपूर्ण औद्योगिक ढांचे एवं इकाईयों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया।
इसके उपरांत संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने कृष्णा स्पिनिंग मिल का भ्रमण किया। यहां उन्होंने कपड़ा निर्माण की प्रक्रियाओं , उत्पादों, उत्पादन क्षमता तथा निर्यात संबंधी जानकारियाँ प्राप्त की। इकाई संचालक ने जिले के कपड़ा उद्योग में अपनाई जा रही आधुनिक कार्यप्रणालियों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने, किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। भ्रमण के दौरान बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री सोनी, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
















Leave a Reply