छिन्दवाडा : शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं संस्कारित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा पिछले एक सप्ताह से विभिन्न वार्डों में संचालित नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो कार्यक्रमों का गत दिवस समापन हुआ। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, कचरा पृथक्करण तथा सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई के प्रति नागरिकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम अहके तथा आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सी.पी. राय के निर्देशन में आयोजित इन गतिविधियों में उपस्थित लोगों को मनोरंजक व शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता की सामूहिक जिम्मेदारी समझाई गई और सार्वजनिक क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया गया। टाउन हॉल के सामने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी, लालबाग चौक, सोनपुर स्कूल तथा अन्य स्थानों पर नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता के महत्व, गीला–सूखा कचरा पृथक्करण, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का त्याग तथा धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता संदेश का प्रसार किया गया, जहाँ नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता कर स्वच्छ छिंदवाड़ा के निर्माण का संकल्प लिया। नगर निगम ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने में नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से इस प्रकार की जन-जागरूकता गतिविधियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
















Leave a Reply