Advertisement

लगातार पांचवें दिन 11 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर 5 दिन में करीब 1000 की बढ़ोतरी हो रही है। बीते पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। 2-3 दिन में यह संख्या 11 से 12 हजार की दर से बढ़ने का अनुमान है। रविवार को 11 हजार 373 नए मामले आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3.33 लाख हो गई है। कोरोना का ग्राफ ऐसे ही आगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या 5 लाख पर पहुंच सकता है। डबलिंग रेट में 17.4 दिन है। इस हिसाब से 18 जुलाई तक यह संख्या 10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है।

देश में रविवार को 7364 संक्रमित ठीक हुए। 321 लोगों ने जान गंवाई। दिल्ली में रिकॉर्ड 2224 नए केस बढ़े। यह संख्या लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा है। महाराष्ट्र में 3394 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

टेस्टिंग बढ़ाई गई, हर दिन 1.50 लाख जांच हो रहीं

मई के आखिरी हफ्ते में करीब सवा लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे थे। जून के पहले हफ्ते में इसे बढ़ाकर 1.40 लाख तक किया गया। अब इसे 1.50 लाख से ज्यादा किया गया है।


20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट से भोपाल बाहर

देश के 20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में अब मध्यप्रदेश से सिर्फ इंदौर शहर बचा है। इंदौर 7वें नंबर पर है। भोपाल बाहर हो गया है। पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथे नंबर पर था। रिकवरी रेट में भी मध्यप्रदेश से आगे सिर्फ राजस्थान है। मध्यप्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 71.1% और राजस्थान में 75.3% है।
अपडेट्स…

नवंबर में कोरोना के पीक पर होने की आशंका: आईसीएमआर के ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के अध्ययन के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण देश में कोरोना का पीक टाइम 34 से 76 दिन शिफ्ट हुआ। अब पीक नवंबर के मध्य में आने और तब आईसीयू बेड-वेंटिलेटर की कमी होने की आशंका है।
रेलवे ने संक्रमितों के इलाज के लिए उत्तरप्रदेश में 70, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 60 और आंध्रप्रदेश में 20 आइसोलेशन कोच तैनात करने का फैसला किया है। दिल्ली में ये कोच आनंद विहार स्टेशन और सकूरबस्ती मेंटेनेंस डिपो में खड़े होंगे।
पुलिस के मुताबिक, कोरोना संक्रमित होने के डर से दिल्ली में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी ने अपनी कार में तेजाब डालकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
तेलंगाना सरकार के मुताबिक, रविवार को 23 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में कुल 60 मीडियाकर्मी महामारी के चपेट में आ चुके हैं। इनमें से एक की जान गई।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: यहां रविवार को 161 नए मामले सामने आए और 12 लोगों ने जान गंवाई। भोपाल में 50, इंदौर में 34 और उज्जैन में 15 मरीज मिले। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 802 हो गई, इनमें से 2666 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 459 की जान गई।
उत्तरप्रदेश: यहां रविवार को 497 संक्रमित मिले और 14 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 70 मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव पॉजिटिव हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 615 हो गया, इनमें से 4948 एक्टिव केस हैं। कोरोना से 399 ने जान गंवाई।

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *