भोपाल। भोपाल शहर की जानी पहचानी फ्लाइंग फैरीज़ नाट्य संस्था आगामी दिनांक 20, 21, 22 अगस्त 2020 को तीन दिवसीय नाट्य समारोह आयोजित करने जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से तीन नाटकों का मंचन किया जाएगा। जिसमें दिनांक 20 अगस्त को नाटक ”ए जर्नी ऑफ एन एक्टर” जिसके लेखन और निर्देशन डॉ. आजम खान ने किया है। 21 अगस्त को नाटक ”हा नि तो” जिसके लेखक हैं डॉ. आजम खान और इसका निर्देशन सुनील सोन्हिया ने किया है। समारोह के अंतिम दिन 22 अगस्त को युवा रंगकर्मी व निर्देशक अपूर्व शुक्ला के निर्देशन में सजी हुई प्रस्तुति “मौत के साये में” नाटक का मंचन होगा। जिसके लेखक हैं राजकुमार अनिल। सभी प्रस्तुतियां प्रतिदिन शाम 6 बजे से यूट्यूब पर फैरीज़ थिएटर चैनल पर लाइव देखी जा सकेगीं।
फ्लाइंग फैरीज़ नाट्य संस्था द्वारा तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन

















Leave a Reply