होशंगाबाद। बुधवार 4 नवंबर को नगरपालिका के स्वच्छता दल द्वारा शहर के चक्कर रोड से मालाखेड़ी तक सघन साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में खाली प्लाटों पर से कचरे को हटवाया गया। साथ ही आमजन को कचरा डस्टबिन एवं स्वच्छता वाहनों में ही डालने की समझाइश दी गई। आज स्वच्छता दल में, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा, स्वच्छता नोडल उपयंत्री सुश्री प्रतिमा बैलिया सहित नगरपालिका का अमला मौजूद रहा।
ज्ञातव्य है कि जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी तथा शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। नगर पालिका के स्वच्छता दल द्वारा शहर में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता दल द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, वार्डो में सघन साफ सफाई, सौंदर्यीकरण,जनजागरूकता आदि स्वच्छता संबंधी कार्य तत्परतापूर्वक किए जा रहे हैं।
स्वच्छता अभियान : स्वच्छता दल ने चक्कर रोड से मालखेड़ी तक की सघन साफ सफाई
















Leave a Reply