Advertisement

शमिता शेट्टी मना रही अपना 46वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि, शमिता शेट्टी  ने कई बड़े बैनर्स की फिल्मों में काम किया है, लेकिन शमिता शेट्टी की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही है. साल 2000 में यशराज फिल्म्स कीमोहब्बतेंसे बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में थी.

फिल्मों में नहीं दिखा स्टारडम

बता दें कि फिल्म ‘मोहब्बतें’ के बाद शमिता शेट्टी ने ‘मेरे यार की शादी है’, ‘जहर’, ‘फरेब’, ‘कैश’ जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं हो सकी. बड़े बजट और बड़े स्टारकास्ट के बावजूद दर्शकों ने शमिता शेट्टी को ज्यादा पसंद नहीं किया गया.

आइटम सॉन्ग से मिली पहचान

शमिता शेट्टी  की फिल्में भले ही फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने अपने आइटम सॉन्ग्स से काफी सुर्खियां बटोरीं हैं. फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ का गाना ‘शरारा शरारा’ और कैश’ फिल्म का ‘माइंड ब्लोइंग’ गाना काफी हिट हुए थे. इन गानों से शमिता शेट्टी  को पहचान जरूर मिली, लेकिन इससे उनका फिल्मी करियर नहीं संभल पाया.

रियलिटी शोज में आजमाया हाथ

फिल्मों में नाकाम होने के बाद शमिता शेट्टी  ने रियलिटी शोज की ओर रुख किया है. उन्होंने ‘बिग बॉस 3’, ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भाग लिया. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं.

करियर से ज्यादा चर्चा में रही पर्सनल लाइफ

बता दें कि शमिता शेट्टी  ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एक्टर राकेश बापट के साथ काफी चर्चा में रही. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. वहीं, शमिता शेट्टी  अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *