Advertisement

फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है

सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं अब मेकर्स ने अब ‘सिकंदरका एक नया टीजर रिलीज कर दिया है. ‘सिकंदर’के टीजर में सलमान एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. साथ ही रश्मिका मंदाना की झलक भी देखने को मिल रही है.

बता दें कि ‘सिकंदर के टीजर की शुरुआत एक्शन सीन से होती है, जिसमें सलमान खान  गुंडों का लड़ते नजर आते हैं. टीजर में ही सलमान का सुपर डायलॉग्स सुनने को मिल रहा है. वे कहते हैं- ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं. कायदे में रहो फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो.’ सामने आए फिल्म के टीजर में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के भी दो-तीन सीन दिखाए गए हैं.

रश्मिका मंदाना की झलक दिखी

फिल्म के टीजर में सलमान खान  और रश्मिका मंदाना के एक्शन के अलावा डांस सीन को भी ऐड किया गया है. रश्मिका भी अपने ग्रेस से स्क्रीन पर अलग ही रौनक बिखेर रही हैं. एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है, वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक ताजगी भर देती है. उनकी एनर्जी और मासूमियत कहानी में एक अलग ही इमोशनल टच जोड़ती है.

 ‘सिकंदर’ में विलेन का रोल

बता दें कि ‘सिकंदर’में साउथ एक्टर सत्याराज विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. टीजर में वे कहते हैं- ‘अपने आपको बहुत बड़ा ‘सिकंदर’समझता है.’ सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘जो दिलों पर करता है राज वो आज कहलाता है सिकंदर.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *