Advertisement

जरा बच के आ रही है होली

होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक है. इस दिन लोग खूब एंजॉय करते हैं, गुलाल खेलते हैं और अपनों के साथ इस त्योहार का पूरा मजा लेते हैं. लेकिन आजकल बाजार में केमिकल बेस्ड रंग मिलने लगे हैं और कई लोग इन्हें इस्तेमाल भी करते हैं.

रासायनिक रंगों से त्वचा को नुकसान हो सकता है. ऐसे रंगों को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय प्रभावी हो सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि होली में लगने वाले केमिकल रंगों से अपनी स्किन को कैसे साफ़ कर सकते हैं.

नारियल तेल या जैतून का तेल

रंग छुड़ाने के लिए नारियल तेल या जैतून का तेल बेहद फायदेमंद है. इसे त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह रंग को नरम कर देता है और आसानी से हटा देता है.

दूध और बेसन

दूध में बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे त्वचा पर लगाएं. 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर गीले कपड़े से रगड़ते हुए रंग हटाएं. यह त्वचा को मुलायम भी बनाए रखेगा.

हल्दी और दही 

हल्दी और दही मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे त्वचा पर लगाएं. हल्दी त्वचा की सफाई करती है और दही त्वचा को नमी प्रदान करता है, जिससे रंग आसानी से हट जाते हैं.

बेसन और मलाई

बेसन और मलाई का मिश्रण त्वचा पर लगाने से त्वचा मुलायम रहती है और रंग आसानी से निकल जाता है. यह मिश्रण त्वचा को रूखा भी नहीं होने देता.

गुलाब जल और एलोवेरा जेल 

गुलाब जल और एलोवेरा जेल का मिश्रण त्वचा को ताजगी देता है और रंग हटाने में मदद करता है. यह त्वचा को शांत करता है और जलन को कम करता है.

विटामिन E तेल

विटामिन E का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे रातभर त्वचा पर लगा रहने दें और सुबह धो लें. यह रंग को हटाने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी देता है.

इन उपायों को अपनाकर आप अपनी त्वचा को बिना किसी नुकसान के होली के रंगों से साफ कर सकते हैं.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *