10 मार्च से आरंभ सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 9 दिन होंगी महत्वपूर्ण बैठके
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होने में कुछ ही दिन शेष है। 10 मार्च से शुरू होने जा रहा सत्र 24 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान 9 दिन महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, इसके बाद प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
पहले दिन 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव आएगा, इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें होगी साथ ही विधेयक पटल पर रखे जाएंगे। 14 मार्च से 16 मार्च तक होली अवकाश के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 17 और 18 मार्च को सदन की कार्यवाही होगी इसके बाद 19 मार्च को रंगपंचमी का अवकाश रहेगा.फिर 20 और 21 को सदन की कार्यवाही चलेगी।इसके पश्चात 22 और 23 मार्च को अवकाश रहेगा. 24 मार्च को सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन रहेगा। उल्लेखनीय है कि, 24 और 25 फरवरी को भोपाल में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की वजह से इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ग्लोबल इंवेस्टर्स जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह सहित देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति सम्मिलित हुए थे।
Leave a Reply