एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि ये फिल्म कब पर्दे पर आ रही है. मेकर्स ने ‘टाइगर 3’ की तरह इस बार फिल्म की रिलीज के लिए अलग तरह का तरीका अपनाया है.
सिनेमाघरों में कब लगेगी ‘सिकंदर’
बता दें कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च, रविवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, ताकि शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकें. लेकिन इससे पहले भी सलमान की ‘टाइगर 3’ रविवार को रिलीज हुई थी. इससे पहले भी साल 2023 में दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को भी रविवार को ही रिलीज किया गया था. उस समय इसे एक अलग रणनीति माना गया था, क्योंकि मेकर्स दिवाली से पहले का वीकेंड छोड़ना चाहते थे.
रविवार को ही क्यों रिलीज हो रही है ‘सिकंदर’?
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुतबिक, आने वाली छुट्टियों को देखते हुए सिकंदर को रविवार को रिलीज करने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्योहार है और 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में फिल्म को लगातार दो दिन की छुट्टियों का फायदा मिल सकता है. इस फॉर्मूले से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग दमदार हो सकती है.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply