Advertisement

चेटीचंड पर्व पर श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल द्वारा होंगे चार दिवसीय आयोजन

चेटीचंड पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संपन्न हुई समाज की आम बैठक

खंडवा। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में समस्त सिंधी समाजजनों व्दारा इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचंड सिंधीयत दिवस के रूप में 27 से 30 मार्च तक मनाए जाने का निर्णय वरिष्ठजनों की विशेष मौजूदगी में पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संपन्न हुई बैठक में लिया गया। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चार दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिवारिक मिलन मैला, बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस, भजन गायन प्रतियोगिता के साथ युवाओं व्दारा विशाल वाहन रैली, मटकी कलश यात्रा एवं विशाल आम भंडारा भी आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मंडल सचिव श्री हरीश आसवानी एवं मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि उत्सव के 45 वाँ वर्ष हेतु सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान के नेतृत्व एवं पूज्य सिंधी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवा‌नी, पूज्य पंचायत पदाधिकारियों, सदस्यों की विशेष मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं नगर में कार्यरत सिंधी समाज की समस्त संस्थाओं के विशेष सहयोग से वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म चेटीचंड महोत्सव को सिंधीयत दिवस के रूप में मनाया जाने पर सहमति बनी। चार दिवसीय महोत्सव के दौरान रात्रि 7 बजे से विभिन्न आयोजन के तहत समाज के नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओं की विशाल मंच से रंगारंग प्रस्तुतियों होगी। श्री मंगवानी ने बताया कि 27 मार्च गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 28 मार्च शुक्रवार को भजन गायन प्रतियोगिता, 29 मार्च शनिवार को पारिवारिक मिलन मेला आयोजित होगा। जिसमें समाजजनों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों का आनंद परिवार सहित लिया जाएगा। मुख्य आयोजन 30 मार्च रविवार को होगा। इस दिन प्रातः 9 बजे नगर में विशाल वाहन रैली निकाली जायेगी, दोपहर 2 बजे से श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल व्दारा बेंड की मधुर स्वर लेहरियों के मध्य बहराणा साहब की विशाल शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से निकल जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान समाज के युवाओं व्दारा अदभूत मटकी कलश यात्रा के साथ सिंधी छेज की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। रात्रि 8 बजे जन्मोत्सव पर विशाल केक काटा जाएगा एवं भगवान श्री झूलेलाल की महा काकड़ आरती एवं विशाल आम भंडारा आयोजित होगा।

यह पदाधिकारी एवं सदस्यगण रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल के किशनचंद कोटवानी,  नंदलाल भोजवानी, अध्यक्ष मोहन दीवान, हरीश आसवानी,  मनोहरलाल सभनानी, रामचंद दुल्हानी, धरमदास उधलानी, घनश्यामदास संतवानी, रवि गिदवानी, सागर आरतानी, जितेन्द्र उदासी, राकेश पंजाबी, नारायण चावला, राजेश परचानी, मुलचंद फतवानी, जयराम खैमानी, राजेश मिरचंदानी, धर्मू मोटवानी, ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ राम लखानी, महेश चंदवानी, मोहन मोहनानी, व्दारकादास मोहनानी, श्याम हेमवानी, अशोक मंगवानी, किशोर लालवानी, अशोक नावाणी, लाला राजाणी, अमित जिन्दाणी, राम वासवानी, सुनील भैरवानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, कमलेश पमनानी, चंदन संतवानी, पवन वासवानी, पवन (मोनू) डेम्बरा, विक्रम सहजवानी, अजय आहूजा, शेखर चंदवानी, रोहित परचानी, निमेश रामसिंघानी, कमलेश हीरानी आदि सहित बड़ी संख्या में अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *