Advertisement

फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 का टीजर रिलीज

एक्टर अजय देवगन की साल 2018 में आई फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से अजय देवगन एक बार फिर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अजय के साथ नजर आने वाले हैं.

टीजर ये याद दिला रहा है कि कैसे अजय देवगन यानी अमय ने सौरभ शुक्ला के रामेश्वर सिंह के घर पर छापा मारा था, जहाँ उन्हें मंदिर में छिपा काला धन मिला था. रामेश्वर सिंह अब जेल में है, जबकि अमय अपनी 75वीं छापेमारी कर रहा है, इस बार वह रितेश देशमुख द्वारा निभाए गए एक शक्तिशाली राजनेता के घर पर छापा मारने जा रहे हैं.

एक मिनट के छोटे से टीज़र में रितेश देशमुख और अजय देवगन के किरदार के बीच की तीखी बातचीत दिख रही है. रेड 2 में एक्शन, सस्पेंस और हाई-स्टेक ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “74वीं रेड, 4200 करोड़. इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी.”

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *