Advertisement

फ़िल्म कुछ तो बोल का पोस्टर जारी

शीर्षक: “फ़िल्म ‘कुछ तो बोल’ का पोस्टर विमोचन, दर्शकों में उत्साह”

फ़िल्म ‘कुछ तो बोल ‘ का पोस्टर विमोचन हाल ही में किया गया है। इस फ़िल्म में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया, रुशाद राणा, युक्ति कपूर और अनुष्का दुबे मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के निर्माता रामपाल सिंह पठारिया है तथा निर्देशन सुजीत कुमार ने किया है। पोस्टर विमोचन के दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। फ़िल्म की रिलीज़ तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

पोस्टर विमोचन के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी ने फ़िल्म के उद्देश्य की काफ़ी सराहना की और शुभकामनायें दी. विमोचन मे माननीय घनश्याम लोधी संस्कृति मंत्री, फ़िल्म के लेखक डॉ जीवन एस रजक, गायक डॉ विजय सक्सेना, सहनिर्माता कृष्णा घाड़गे एवं एम के आर्ट्स की टीम पवन मालवीय, नीरज राय, कमलेश खातरकर, रामेन्द्र तोमर विनोद आदि उपस्थित रहे. यह फ़िल्म गुड टच एवं बेड टच पर आधारित है.जो की बच्चों की मानसिकता को समझने एवं उनको अपनी बात रखने के जागरूक करना उद्देश्य है दर्शकों को यह फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए। फ़िल्म का पोस्टर काफी आकर्षक है. फ़िल्म कुछ तो बोल की रिलीज़ तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। दर्शकों को इस फ़िल्म के लिए काफी उत्साह है और वे इसके लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *