इन्दौर : राज भवन भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने इंदौर के चार दानदाताओं का सम्मान किया है। यह सम्मान उन्हें सशस्त्र सेना झण्डा निधि 2023-24 में सैनिकों के कल्याणानार्थ एक-एक लाख रुपये से अधिक की सहयोग निधि देने पर दिया गया है। सम्मान सर्वरूप प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
यह सम्मान पटेल मोटर्स इंदौर के श्री वल्लभ भाई पटेल, श्रीमती निर्मला विद्याप्रसाद वर्मा, श्रीमती रीता मित्रा एवं मध्यप्रदेश विक्रय कर तृतीय वर्ग गृह निर्माण सहकारी संस्था इंदौर के सचिव श्री प्रकाश चंद्र पुरोहित को प्राप्त हुआ है। श्रीमती निर्मला वर्मा के स्थान पर उनके पुत्र एवं पुत्रवधू ने प्राप्त किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेश चंद्र मालवीय(सेवानिवृत) ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर सैनिकों के कल्याण हेतु सहयोग राशि एकत्र की जाती है। पिछले कई वर्षों से सहयोग राशि एकत्र करने में इंदौर की अहम भूमिका रही है। सशस्त्र सेना झण्डा निधि में एक लाख रुपये से अधिक की धनराशि का योगदान देने पर आगामी वर्ष राज भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राज्यपाल द्वारा संस्था को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा निधि में प्राप्त धनराशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये किया जाता हैं।
Leave a Reply