Advertisement

गढ़ा बावली में जन सहभागिता से हुई साफ-सफाई

जबलपुर : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान अंतर्गत विभिन्न आयामों पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जबलपुर सेक्टर क्रमांक 1 जबलपुर नवांकुर संस्था रचना बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आशीष व्यास, शशि रमन स्वामी के संयोजन द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार नवांकुर संस्था के द्वारा आज गढ़ा बावली में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बावड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक द्वारा उपस्थित समस्त वार्ड वासियो को जल संरक्षण, जल के दुरुपयोग से होने बाले भीषण जल संकटों, गिरते भूजल से होने बाली परेशानियों से सभी को जागरुक करते हुऐ स्थानीय गढ़ा बावली की साफ-सफाई स्वच्छता कार्यक्रम स्थानीय जनसमुदाय के साथ मिलकर श्रमदान से किया गया। सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी विकासखण्ड समन्वयक श्री विनायक वडनेरकर, राजेश पटेल, मनीष, रिंकू, धर्मेंद्र संदीप रजक, प्रस्फुटन समिति सदस्य अन्य जन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *