खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम में स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए वैशाख दूज से आयोजन का सिलसिला आरंभ हो प्रति माह की दूज के दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हों रहे हैं। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शास्त्रों में दूज का बहुत ही महत्व बताया गया है इसी के मद्देनजर जल और ज्योति के उपासक सिंधी समाजजनों द्वारा वैशाख दूज चंद्र दर्शन के दिन रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक स्वामी माधवदास उदासी द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं पर अमृतवाणी वर्षा की गई एवं भजन गायक कन्हैयालाल सहजवानी आदि द्वारा भजनों एवं भक्तिमय गीतों की संगीतमय मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। रात्रि 9 से 10 बजे आरती, अरदास एवं पल्लव पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें नगर के समाजजनों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। इस पुनीत आयोजन के लिए स्वामी माधवदास जी का शाल श्रीफल मोतियों की माला से पूज्य सिंधी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, मुकेश चंचलानी, किशोर लालवानी, चंद्र लाल वाधवा, जयरामदास वाधवानी, निर्मल मंगवानी आदि द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर संतोष मोटवानी, मनोहर शंकर मिहानी, मनोहर संतवानी, रोहित आरतवानी, मनोहर सबनानी, ताराचंद जेठवानी, अजय गेलानी, जेठानन्द जेठवानी, सुनील मयूूर जेठवानी, निर्मल मंगवानी, जितू मंगवानी, चेतन होतवानी, नारायण चावला, महेश चंदवानी, अजय गेलानी बाबा बोदाराम एकता मंडल के सदस्यों आदि सहित बड़ी संख्या में माता बहनें एवं समाजजन उपस्थित थे।
धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए बालकधाम में आयोजित हो रहा है प्रति माह दूज के दिन संगीतमय कार्यक्रम और भंडारा

Leave a Reply