Advertisement

मॉक ड्रिल के दौरान जबलपुर में हुआ कम्‍प्‍लीट ब्‍लैक आउट

जबलपुर : आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा प्राप्‍त निर्देशानुसार जबलपुर में चार जगह मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया। गोरखपुर पुराना थाना में बुधवार शाम 7.30 बजे ब्‍लैकआउट के साथ मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त श्रीमति प्रीति यादव, अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, श्री आनंद कलादगी, एसडीएम गोरखपुर श्री अनुराग सिंह तथा एसडीआरएफ, एनसीसी एवं सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। उप पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने मॉकड्रिल के पहले स्थल पर मौजूद सभी वॉलेंटियर्स को मॉक ड्रिल के बारे में आवश्‍यक निर्देश दिये। चूंकि यह मॉक ड्रिल शाम 7.30 बजे से शुरू हुआ था और उसी वक्‍त ब्‍लैकआउट का समय भी था। ब्‍लैक आउट शाम 7.30 बजे से 7.42 तक रहा, जिसमें लोगों ने स्‍वविवेक से अपने-अपने घरों के बाहर की, दुकानों की, सड़क में चल रहे वाहनों की तथा शासकीय- अशासकीय संस्‍थाओं में निर्धारित समय में लाईट बंद कर दी गई। ताकि आपदा के समय छदम रूप से इसे आवासीय क्षेत्र प्रकट करना नहीं था। आम जन को आपदा के दौरान सुरक्षा व सावधानी रखने के लिए गोरखपुर थाना से पहले सिविक सेंटर में स्थित समदडि़या मॉल और गोरखपुर में स्थित गारमेंट कलस्‍टर में भी मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *