बालाघाट : कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं एसडीएम बैहर श्री गुप्ता के दिशा निर्देशन में विकासखण्ड बैहर अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र कटंगी का भारत सरकार के केन्द्रीय दल द्वारा बुधवार को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंशन स्टेण्डर्ड (एनक्यूएएस) निरीक्षण एवं सघन भ्रमण किया गया। सीएमएचओ डॉ.परेश उपलप ने जानकारी देते हुए बताया कि कि केन्द्रीय दल में भारत सरकार के नेशनल असेसर डॉ भुवन स्वरूप, डॉ फिरोज खान शामिल थे। भारत सरकार के दल द्वारा संस्था का सघन परीक्षण किया गया। साथ ही अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं गर्भावस्था एवं प्रसव देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोगों की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन, सामान्य बीमारी का उपचार एवं प्रबंधन इत्यादि का भी परीक्षण किया गया। डॉ. उपलप ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संस्था को एनक्यूएएस सर्टिफाईड किए जाने पर समुदाय को सुलभ उच्च गुणवत्ता व्यापक प्राथमिक देखभाल सेवाएं प्रदान की जा सकेगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत समुदाय के सभी वर्गों के लिए निःशुल्क व्यापक गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। एनक्यूएएस क्वालीफाईड होने के पश्चात संस्था को 1 लाख 26 हजार रूपए की राशि प्रतिवर्ष प्राप्त होगी। जिससे संस्था को एनक्यूएएस करने एवं सहयोग करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में 25 प्रतिशत राशि प्रदाय की जाएगी।
केंद्रीय दल ने कटंगी उप स्वास्थ्य का किया औचक निरीक्षण

















Leave a Reply