Advertisement

नपा गुना का फायर स्टॉफ हुआ हाई टैक

गुना : डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री की पहल पर नगरपालिका परिषद गुना के अग्निशमन दस्ते को फायर फाइटिंग के लिए आधुनिक सामग्री मंगाई गई है।वर्षो सेपरंपरागत तरीके से कार्य कर रहे फायर स्टाफ को अब नई तकनीक एवं अत्याधुनिक सामग्री प्राप्त हो गई है, जिस पर फायर स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सीएमओ सुश्री मंजुषा खत्री ने बताया कि गुना शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिका का फायर स्टॉफ प्रतिदिन आग बुझाने जाता है, मुझे देखने में आया कि फायर स्टाफ के पास कोई संसाधन नहीं हैं, वह सिर्फ सामान्य तरीके से अग्निशमन का कार्य करते हैं। सुश्री खत्री द्वारा ने बताया कि फायर स्टाफ को बी ए सेट जो की धुंआ में काम करने एवं किसी व्यक्ति को बिल्डिंग में से रेस्क्यू करके निकालने के काम आता है। इसके अलावा CO2 सिलेंडर, डोंगरी, मास्क,  हाई फोकस टॉर्च, हेलमेट, वॉकी-टॉकी व गमबूट आदि क्रय किए गए हैं। एल्युमिनियम सूट के साथ बी ए सेट को फायरफाइटर द्वारा पहने जाने पर वह 4 मिनट तक आग की लपटों के बीच में काम कर सकता है। इसके अलावा फायर स्टाफ को पांच वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वह अग्निशमन के दौरान फायर मशीन संचालक एवं फायरफाइटर के बीच संपर्क स्थापित रह सकेगा। इसके अतिरिक्त मल्टी ब्रांच मंगाई गई है, जिससे विभिन्न तरह से पानी के प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है।

वर्तमान में नपा गुना के पास चार फायर वाहन है,जिन पर दो फायर मैन,सात हेल्पर,तथा पॉच फायर वाहन चालक हैं,जिनमें अधिकांश स्टॉफ संविदा पर कार्यरत है।इस दौरान उपयंत्री नितिन चंदेल, विवेक श्रीवास्तव, शकील खान,अमित आर्य, मनीष शर्मा एवं सभी फायर स्‍टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *