भोपाल। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), भोपाल में 20 व 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। “Yoga for One Earth, One Health” थीम पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम में व्याख्यान, योगाभ्यास एवं जागरूकता गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
पहले दिन योगाचार्य श्री महेश अग्रवाल ने योग के वास्तविक स्वरूप और जीवन में उसके उपयोग पर मार्गदर्शन दिया, वहीं डॉ. सुनीता जैन ने “मानसिक तनाव में योग की भूमिका” पर विचार साझा किए।
दूसरे दिन आयोजित योग कार्निवाल में योग प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार ने निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष अग्रवाल, संयुक्त निदेशक श्री अखिल सहाय, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण कर योग दिवस का पर्यावरण-संवेदनशील समापन किया गया, जो “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की भावना को सार्थक रूप से दर्शाता है।
Leave a Reply