Advertisement

शांति, सदभाव एवं भाईचारे के साथ मनाएँ मोहर्रम, गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी त्यौहार

ग्वालियर : जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप शांति, सदभाव एवं आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम, गुरुपूर्णिमा, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व मनाएँ। यह अपील कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह व नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय की उपस्थित में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में की गई। कलेक्टर, एसएसपी व नगर निगम आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि इन त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं एहतियात बतौर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। साथ ही आग्रह किया कि हम सबके ऐसे प्रयास हों कि सभी मिलजुलकर इन त्यौहारों को मनाएँ, जिससे पुलिस की जरूरत ही न पड़े।

मोहर्रम के अवसर पर नाल साहब की सवारी एवं अखाड़ों के गश्त, ताजिया विसर्जन मार्ग इत्यादि पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे। साथ ही विसर्जन स्थल पर बेहतर व्यवस्था की जायेगी। शांति समिति की बैठक में कहा गया कि यथा संभव ताजिया ज्यादा बड़े न हों, जिससे विसर्जन के लिए ताजियों को ले जाने में कठिनाई न आए और सड़क आवागमन भी प्रभावित न हो। शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि मोहर्रम की सभी गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगीं, जिससे आमजन को कठिनाई न हो।  

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी तथा संत कृपाल सिंह, शहरकाजी श्री अब्दुल अजीज़ कादिरी, श्री रामविलास गोस्वामी, श्री दीपक शर्मा, श्री अख्तर हुसैन कुर्रेशी, श्री बसंत गोडियाले व श्री विजय दत्ता सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।  

पहलगाम आतंकी हमला व अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत लोगो को दी गई श्रद्धांजलि 

शांति समिति की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमला एवं हाल ही में अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *