Advertisement

सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से, समाजजन 40 दिन रखेंगे कठिन उपवास

खंडवा। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा बुधवार 16 जुलाई से चालिहा पर्व बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय का सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में लिया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि देश में चौमासे (वर्षा ऋतु) के दौरान सुख शांति एवं हरियाली, खुशाहाली की कामना के साथ सिंधी समाज द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ बुधवार 16 जुलाई से रविवार 24 अगस्त तक 40 दिन कठिन उपवास चालिहा साहब रखें जाना प्रारंभ होंगे। इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में समाजजन पूर्ण उत्साह से शामिल होंगे। 40 दिनों तक उपवास के दौरान सिंधी समाज निरंतर जल देवता वरुणावतार इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा आराधना में लीन रहेगा। श्री झूलेलाल समर्थ पैनल एवं श्री पीपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा प्रात:काल 07 बजे एवं संध्या 07 बजे भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ ही अख्खा, पूजा, आरती, अरदास एवं पल्लव संपन्न होगा। मनोहरलाल सबनानी एवं रवि गिदवानी ने पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि माता बहनों और समाजजनों द्वारा बुधवार 16 जुलाई से चालिहा उपवास आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक रखे जाएंगे। इस दौरान उपवासी द्वारा सात्विक जीवन व्यतीत किया जाता हैं। भूमि पर शयन एवं नाखून बाल नहीं कटवाए जाते हैं बिना तेल का भोजन ग्रहण किया जाता है। हर मनुष्य को सुख शान्ति एवं धन की प्राप्ति हेतु निर्विघ्न उपवास संपन्न होने की चेस्टा करना चाहिए।

मंडल के इन सदस्यों ने आयोजन का लाभ लेने की अपील

मंडल के मोहन दीवान, मनोहर सबनानी, नंदलाल भोजवानी, धरमदास उधलानी, हरीश आसवानी, रवि गिदवानी, पवन डेम्बरा, निर्मल मंगवानी, जितेंद्र उदासी, पवन वासवानी, राकेश पंजाबी, घनश्याम दास संतवानी, अशोक नावानी, अमित जिंदानी, किशोर (लाला) राजानी, विक्रम सहजवानी, द्वारकादास मोहनानी, अशोक मंगवानी, रोहित परचानी, शेखर चंदवानी, अजय आहूजा, किशोर लालवानी, रामचंद वासवानी, कमलेश पमनानी, कमलेश हिरानी आदि सहित समस्त सदस्यों ने समाजजनों से आयोजन का लाभ लेने की अपील की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *