Advertisement

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कंपेल, खुड़ैल और कनाडिया के विद्यार्थियों को वितरित की साइकिल

इन्दौर : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर कंपेल के 121, खुड़ैल के 106 एवं कनाडिया के 58 विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं एवं 9वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकिल प्राप्त हुई। यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को सरल एवं सुगम बनाने हेतु क्रियान्वित की जा रही है। यह पहल ग्रामीण छात्रों की शिक्षा तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने और उनकी दैनिक यात्रा को सहज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

                कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिलावट ने उन मेधावी विद्यार्थियों से भी भेंट की, जिन्हें विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लैपटॉप एवं स्कूटी की राशि का लाभ प्राप्त हुआ था। छात्रों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

                इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि कंपेल में संचालित शासकीय महाविद्यालय का नाम अब राजमाता अहिल्याबाई होलकर द्वारा स्थापित विश्व के एक पाषाण श्री दस भुजा गोवर्धननाथ के नाम पर, श्री गोवर्धननाथ शासकीय महाविद्यालय होगा। यह निर्णय क्षेत्रीय जनभावनाओं एवं संत परंपरा के सम्मान में लिया गया है।

                इस दौरान इंदौर जनपद अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह सिसौदिया, श्री देवराज परिहार, श्री ब्रजमोहन राठी, श्री रामेश्वर चैहान, श्री मुकेश चैहान, मंडल अध्यक्ष श्री विष्णु चैधरी सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *