साल 2009 में आई फिल्म अपने में एक्टर सनी देओल, उनके भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है. फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने ‘अपने 2’ को लेकर अपडेट दिया है.
पूरी हो चुकी ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट
बता दें कि फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ‘अपने 2’ पर बात करते हुए कहा- “मैं कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं. ‘अपने 2’ इनमें से एक है. हालांकि, ‘अपने 2’ उनकी अगली ही फिल्म नहीं होगी. लेकिन ‘अपने 2’ बन रही है. स्क्रिप्ट पहले ही पूरी हो चुकी है. मेरे पास अभी बहुत सारी स्क्रिप्ट्स हैं. मैं लगा हुआ हूं कि सब कर सकूं.”
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तीनों एक साथ आने को तैयार
निर्देशक अनिल शर्मा ने आगे कहा- इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र, सनी देओल या बॉबी देओल को राजी करना ज्यादा मुश्किल नहीं था. तीनों साथ में एक फिल्म करना चाहते थे और वे चाहते थे कि मैं इसे बनाऊं. जिस दिन ‘अपने’ की कहानी मेरे पास आई, वे बहुत खुश हुए. जब मैंने धरम जी को कहानी सुनाई, तो वे रो पड़े. जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया था. जब सनी देओल को अपने पिता और भाई के साथ काम करने के बारे में पता चला तो वह भी तुरंत मान गए.
वहीं, देओल परिवार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने आगे कहा कि देओल परिवार के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है, यहां तक कि ऑफ-स्क्रीन भी. हमारे बीच एक ऐसा रिश्ता है जहां हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं. हमारे बीच बहुत प्यार और मोहब्बत है.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply